Kota News: College Girls Took To Streets Against Principal, Satirized In Chamber Of Assistant Director – Kota News
छात्रा संघ अध्यक्ष अंजलि मीणा ने बताया कि ये पूरा मामला जब से सामने आया है, उन छात्राओं को लगातार डराया जा रहा है। सामने ये भी आया है कि जब प्राचार्य से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने सुसाइड की धमकी दी। इससे साफ पता लगता है कि वे सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में जबतक प्राचार्य के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती है और उनको पद से नहीं हटाया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: ऑफिस के बॉस से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप
अंजलि मीणा का कहना है कि प्राचार्य के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं की जाएगी। ऐसे में पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि सभी छात्राओं को न्याय मिल सके।
वहीं, इस पूरे मामले में कॉलेज एजुकेशन कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर विजय पंचोली ने बताया कि सात अप्रैल को प्राचार्य के खिलाफ जो शिकायत मिली थी, उसको उच्च अधिकारियों को भिजवा दिया है। प्रदर्शन कर रही छात्राओं की फोन पर डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन राजस्थान से बात करवा दी गई है, जिसपर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दे दिया गया है। ये गंभीर विषय है, जिस पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों की छात्राओं से बात हो गई है।
कॉलेज प्राचार्य पर ने छात्राओं ने आरोप लगाए हैं कि दिसंबर माह में कोटा के सरकारी कॉलेज की छात्राएं कॉलेज ट्रिप पर गईं थी। इस दौरान प्राचार्य ने छात्राओं से दुर्व्यवहार किया था। प्राचार्य पर आरोप है कि कुछ छात्राएं प्राचार्य की कार में ही गईं थी और उन्हीं की कार में वापस आईं। इसके बाद से ही कॉलेज का माहौल खराब हो गया। प्राचार्य छात्राओं का ग्रुप बनाकर उन्हें फोटो और चैट भेजने को कहते थे। आरोप ये भी है कि जो छात्राएं प्राचार्य की बात मान लेतीं तो उनको कोई तकलीफ नहीं होती थी और जो छात्राएं बात नहीं मानती थी, उनको परेशान किया जाता था। साथ ही उनको परीक्षा में नंबर कम देने की भी धमकी दी जाती थी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: गिरिराज सिंह बोले- दो साल में भीलवाड़ा को टेक्सटाइल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी
