Kota News: Demonstration By Muslim Community In Bundi Against The Remarks Of Nashik’s Ramgiri Maharaj – Kota News
महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बूंदी में मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की।

बूंदी में मुस्लिम समाज का विरोध, नासिक में रामगिरी महाराज के बयान का विरोध, गिरफ्तारी करने की म
विस्तार
महाराष्ट्र के नासिक जिले में रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध बूंदी में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर महाराज की गिरफ्तारी की मांग की। इससे पूर्व मीरा गेट से मुस्लिम समाज के लोग अहिंसा सर्किल, बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
मौलाना आलम राजा गौरी ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में आयोजित किसी धार्मिक समारोह मे रामगिरी उर्फ गंगागिरी नामक साधू ने इस्लाम के पैगम्बर मोहम्म्मद साहब की शान ने गुस्ताखी करते हुए काफी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया मे वायरल हुआ है। इससे मुस्लिम समाज ही नहीं वरन हर शान्तिप्रिय भारतीय नागरिक को अफसोस हुआ है। मुस्लिम समाज को भारी मानसिक एवं शारीरिक ठेस पहुंची है। इसी तरह बालोतरा शहर में भी किसी साधू ने एक समारोह के दौरान आम पब्लिक को संम्बोधित करते हुए सरेआम मुस्लिम समाज के लिए नफरत फैलाते हुए मुस्लिमों के कत्लेआम करने का आह्वान किया है। देशभर में शांति भंग करने का प्रयास किया है। उदयपुर शहर में घटित कत्ल की घटना की हम सब कड़ी निन्दा करते हैं और कातिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के पक्षधर हैं। जल्दबाजी में बेकसूर मकान मालिक का बुलडोजर से मकान ध्वस्त कर जो असंवैधानिक एवं गैरकानूनी कार्य किया है, उसकी भी हम कड़ी निन्दा करते हैं। राजस्थान जैसे शांति का राज्य में बुलडोजर निति बर्दाश्त नहीं की जाएगा।
वहीं, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि अफसोस है कि कुछ साल पूर्व भी ऐसी घटना घटित हुई थी, जिसके कारण देशभर में अशांति का माहोल पैदा हो गया था। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई समुचित एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से ऐसे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं। देश भर में अंशाति फैलाने की नीयत से ये घटनाएं घटित की हैं। जो निन्दनीय है। जिनके विरूद्ध ठोस कानूनी की जाने की सख्त आवश्यकता है। आये दिन सोशल मीडिया पर मुस्लिम को बदनाम करने के ऑडियो-वीडियो प्रसारित होते रहते हैं, जिससे समूचे मुस्लिम समाज को भारी आघात पहुंचता है। इन पर भी रोक लगाने के लिए समुचित कानूनी कार्रवाई किये जाने की सख्त आवश्यकता है। हमने मांग की है कि देश के ऐसे नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटनायें घटित ना हों।

Comments are closed.