Kota News: Fireworks In The City On The Success Of Operation Sindoor, Mock Drill Tests Emergency Preparedness – Kota News
युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल
जिले में संभावित युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। कोटा सर्किट हाउस में हुई इस मॉक ड्रिल में संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, शहर पुलिस अधीक्षक सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे। मॉक ड्रिल की शुरुआत हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन से हुई, जिसके बाद राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। शहर की सड़कों पर एक के बाद एक एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं। पुलिस द्वारा चौराहों पर बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer: रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट; RPF और GRP की सघन निगरानी…ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा का जायजा
कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और शहर एसपी डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और युद्ध जैसी परिस्थिति में उन्हें सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य ऐसी स्थितियों में विभागों की तैयारियों की जांच करना था। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो कमियां सामने आई हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।
मॉक ड्रिल के लिए कुल छह टीमें गठित की गई थीं, जिनमें से दो टीमों को संवेदनशील क्षेत्र रावतभाटा और बूंदी में भेजा गया, जबकि चार टीमें कोटा मुख्यालय पर तैनात रहीं। सभी टीमें एमएफआर, सीएससीआर, सीबीआरएडी और बाढ़ से संबंधित उपकरणों से लैस थीं। मॉक ड्रिल के दौरान सभी टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार रहीं।

Comments are closed.