Kota News: Power Outage For 6 Hours, Kedl Issued Schedule Of Cuts Due To Maintenance Of Power Lines – Amar Ujala Hindi News Live
कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज औद्योगिक क्षेत्र, भामाशाह मंडी, तलवंडी सेक्टर सी इलाकों के इंदिरा गांधी नगर के आसपास के क्षेत्र की बिजली की 5 से 6 घंटे की कटौती की गई है।
