Kota News: Series Of Accidents Continues Due To The Floods Of Dei, Bhajneri And Mej Rivers – Kota News
देई भजनेरी नदी के उफान पर होने के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक स्कूटी सवार युवक नदी पार करते समय बह गया, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन स्कूटी नदी में बह गई। वहीं, सादेडा गांव की मेज नदी में बहे पशुपालक का शव तीन दिन बाद 7 किलोमीटर दूर मिला।

बूंदी में भजनेरी नदी उफान पर, नदी पार करते समय फिर बहा युवक, मेज नदी के सैलाब में बहे किसान का
विस्तार
जिले के देई भजनेरी नदी उफान पर चल रही है। इस कारण लगातार हादसे भी सामने आ रहे हैं। नदी के सैलाब को पार करते समय फिर एक स्कूटी सवार युवक पानी के बह गया। ग्रामीणों ने युवक को तो बचा लिया, लेकिन स्कूटी नदी में बह गई। वहीं, सादेडा गांव की मेज नदी में बहे पशुपालक का शव तीन दिन बाद बरामद हुआ। शव को सिविल डिफेंस की टीम ने मेज नदी में गुढ़ा सदा वर्तिया गांव के पास से सात किलोमीटर दूर निकाला और देई पुलिस को सौंपा।
गौरतलब है कि नदी पर 6 दिन में ये तीसरी घटना है। पूर्व में भी दो बार बाइक सवार दंपती सहित नदी पार करते समय बह गए थे। जिन्हें भी ग्रामीणों की सतर्कता से बाहर निकाल लिया गया था। इसके बावजूद लोग यहां पर जान जोखिम में डालकर पुलिया पर कर रहे हैं। दूसरी ओर नदी उफान पर होने और लगातार हादसे होने के बावजूद भी सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं हैं। लगातार मौसम विभाग ने बूंदी में बारिश की चेतावनी दी हुई है, जिसके चलते जिले में बारिश का दौर जारी है। जिले में बारिश के चलते लगभग सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।
ग्रामीण का 7 किलोमीटर दूर मिला शव
देई थाना क्षेत्र के सादेडा में मेज नदी में बहे पशुपालक का शव तीन दिन बाद मिला। शव को सिविल डिफेंस की टीम ने मेज नदी में गुढासदावर्तिया के पास से निकाला गया। शव का देई सीएचसी मे पोस्टमार्टम किया गया। सादेडा निवासी वृद्ध पशुपालक श्याम लाल सेन बुधवार को अपने पशुओं को चराने निकला था। इस पर मेज नदी में डूबने की आशंका पर तलाशी शुरू की गई। जो सिविल डिफेंस टीम को 7 किलोमीटर दूर मिला।

Comments are closed.