Kota: Public Outrage Over Poor Road Conditions, Residents Block Road In Raipura Due To Waterlogging And Pits – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jun 22, 2025 शहर में कॉलोनी की सड़कों की खस्ता हालत से गुस्साए लोगों ने रायपुरा इलाके में रोड जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर खड़ी जेसीबी मशीन को भी स्थानीय लोगों ने बीच रोड पर खड़ा करवा दिया और केडीए के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसरोवर स्पेशल कॉलोनी में सीवरेज का कार्य होने के बाद गड्ढों को नहीं भरा गया है, जिसके कारण इन दिनों हुई बारिश की वजह से उन में पानी भरने लगा है, जो कि हादसों को न्योता दे रहे हैं। ये भी पढ़ें: Bikaner News: नकली बीज माफियाओं पर गिरी गाज, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की औचक कार्रवाई से मचा हड़कंप स्थानीय निवासी जयप्रकाश मीणा ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब एक हजार घर बने हैं। पहले यहां पर डामर रोड थी, जिसे 1 साल पहले गैस पाइप लाइन बिछाने के चलते खोद दिया गया और 1 महीने पहले ही यहां पर सीवरेज का काम हुआ था लेकिन उन गड्ढे को भी नहीं भरा गया। इसकी शिकायत केडीए को भी की जा चुकी है बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की गई। शहर में कई कॉलोनी में इन दिनों सीवरेज का कार्य हो रहा है, जिसके चलते बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी जमा होने लगा है और इसकी वजह से आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी एक कॉलोनी में ट्रैक्टर चालक और कार सवार हादसे के शिकार होने से बाल-बाल बच गए, यही हाल शहर की अन्य कॉलोनी में भी देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़ें Rajasthan: Dinner At Deputy Cm Prem Chand Bairwa House… Jul 17, 2025 Jamia Expelled Seven Students And Issued Notice To 20… May 23, 2025 Source link Like0 Dislike0 29305600cookie-checkKota: Public Outrage Over Poor Road Conditions, Residents Block Road In Raipura Due To Waterlogging And Pits – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.