Kota Suicide Case: Student Hanged Herself A Day Before Neet Exam, Entire Family Was Living With Her Daughter – Amar Ujala Hindi News Live
मेडिकल की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा ने कल देर शाम गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वह आज होने वाले NEET एग्जाम में बैठने वाली थी। घटना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथपुरम कॉलोनी की है, जहां छात्रा ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त छात्रा परिवार घर पर ही मौजूद था।

Comments are closed.