Kotdwar News 201 Agniveers Became Part Of Army Took Oath In Passing Out Parade – Amar Ujala Hindi News Live

अग्निवीर पासिंग आउट परेड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेना के नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद अग्निवीर कोर्स-4 के 201 अग्निवीर रिक्रूट रेजिमेंट गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए। अग्निवीरों ने राष्ट्र ध्वज को नमन किया और धर्मग्रंथ पर हाथ रखकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। अग्निवीरों ने परेड का प्रदर्शन किया और युद्ध स्मारक पर जाकर सैनिकों की वीरता, युद्ध कौशल का भावपूर्ण स्मरण कर बलिदानियों को याद किया।
समीक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने अग्निवीरों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल रेजिमेंट का इतिहास शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है।

Comments are closed.