Kotdwar News All 27 Accused Including Former And Current District President Of Bjp Acquitted In Riot Case – Amar Ujala Hindi News Live
सितंबर 2015 में कोटद्वार शहर में हुए बलवा के सभी 27 आरोपियों को एसीजेएम मनोज द्विवेदी की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल व पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत भी शामिल हैं। अदालत का यह फैसला करीब 10 साल बाद आया है। जिससे हिंदू संगठनों और भाजपा के पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
