Kotdwar News Boy Dies Due To Drowning In Khoh River Had Come From Najibabad With Friends – Amar Ujala Hindi News Live

खोह नदी में डूबने से किशोर की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटद्वार घूमने आए नजीबाबाद निवासी एक किशोर की खोह नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसआई जयपाल सिंह ने बताया कि यूपी के जिला बिजनौर के अंतर्गत बांसमंडी, मछली बाजार नजीबाबाद निवासी अफसान (17) पुत्र साकिर और उसके दो दोस्त रविवार को घूमने के लिए कोटद्वार आए थे। खाना खाने के बाद तीनों बाइक से सिद्धबली मंदिर पहुंचे। इसके बाद करीब 3:30 बजे तीनों नहाने के लिए खोह नदी में उतर गए। यहां सिंचाई विभाग की ओर से दायीं खोह नहर में सिंचाई का पानी चलाने के लिए बंधे बनाए हैं। इसी बंधे में तीनों नहा रहे थे।
Uttarkashi: तिलोथ पुल के पास भागीरथी नदी में बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी NDRF की टीम
अफसान के साथी हिबजान और हिबान ने बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था इसलिए वह कम पानी में ही नहा रहे थे। जबकि अफसान को थोड़ा बहुत तैरना आता था इसलिए वह गहराई में उतर गया। लेकिन पानी ज्यादा गहरा होने के कारण वह डूबने लगा। अफसान को डूबता देख दोनों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। शोर सुनकर पास में ही नहा रहा एक युवक मौके पर पहुंचा और उसने पानी में उतरकर अफसान की तलाश की। बताया कि काफी मशक्कत के बाद युवक ने अफसान को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची पुलिस अफसान को बेस अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अफसान 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।

Comments are closed.