Kotdwar News Five Year Old Girl Student Died In School Doctor Said She Was Bitten By A Poisonous Insect – Amar Ujala Hindi News Live – Kotdwar:स्कूल में हालत बिगड़ने पर पांच साल की छात्रा की मौत, चिकित्सक ने कहा

बच्ची की मौत की खबर सुनकर बिलखती मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्कूल में हालत बिगड़ने के कुछ मिनटों बाद पांच वर्ष की एक छात्रा की मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी, वहीं बेस अस्पताल के चिकित्सक ने सांप या किसी विषैले कीड़े के काटने से बच्ची की मौत होने की आशंका जताई है। रोते-बिलखते परिजन बेटी का शव घर ले गए।
कलालघाटी निवासी दंपती मुकेश रावत एवं रेखा की पुत्री खुशी (5) लिटिल चिल्ड्रन होम एकेडमी कण्वघाटी में यूकेजी में पढ़ती थी। बृहस्पतिवार सुबह खुशी स्कूल गई थी। जहां हालत बिगड़ने पर वह बेसुध हो गई। परिजनों से संपर्क नहीं होने पर स्कूल संचालक प्रीतम सिंह खुशी को उसके घर ले गए। खुशी के माता-पिता घर पर नहीं मिले।
एक पड़ोसी की मदद से खुशी की मां रेखा को बुलाया गया। प्रीतम और रेखा खुशी को पीएचसी कलालघाटी लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने खुशी को बेस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया।
Rudraprayag News: अलकनंदा पर बेलनी में निर्माणाधीन पुल के एबेंडमेंट से गिरा मजदूर, मौत

Comments are closed.