Kotkapura Firing Case Sukhbir Badal Former Dgp Sumedh Singh Saini Ig Umranangal Appeared By Vc In Court – Amar Ujala Hindi News Live

सुखबीर बादल
– फोटो : X @Akali_Dal_
विस्तार
साल 2015 के कोटकपूरा गोलीकांड केस की सुनवाई सोमवार को अतिरिक्त जिला व सेशन जज की अदालत में हुई। इस दौरान केस में चार्जशीट पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल समेत अन्य पुलिस अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में हाजिर हुए। अदालत ने केस की सुनवाई को 24 फरवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया।

Comments are closed.