Kotwali Police Got Big Success, Stolen Property Worth Rs 53 Lakhs Seized – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Dec 22, 2024 {“_id”:”67680c2f7289c61b0f0cb530″,”slug”:”kotwali-police-got-big-success-stolen-property-worth-rs-53-lakhs-seized-clue-of-thieves-was-found-from-cctv-camera-6-thieves-arrested-3-absconding-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2442883-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol News: 53 लाख कीमत की चोरी की गई संपत्ति जब्त, सीसीटीवी से मिला था चोरों का सुराग, छह चोर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Mp Breaking News Live Updates: Madhya Pradesh Latest News… Oct 24, 2024 SSC CHSL भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, 3421 उम्मीदवार… Feb 19, 2025 जप्त मशरुका विस्तार रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मार्च 2024 से अब तक कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई 20 चोरियों का खुलासा किया गया है। इन चोरियों में सोने-चांदी के गहने, नगदी और अन्य सामान चुराए गए थे। पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया और 53 लाख रुपये कीमत की संपत्ति बरामद की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मुख्य आरोपित दुर्गेश नाई, जो अकेले ही अधिकांश चोरियों को अंजाम देता था, अन्य आरोपियों के साथ मिलकर चोरी करता था। दुर्गेश अपनी बहन ऊषा गोड़ और भांजे अर्जुन गोड़ को चुराई गई संपत्ति शहडोल, बुढ़ार और अमलाई रेलवे स्टेशन के पास बुलाकर देता था। इसके बाद, पुष्पा नाई और मनीष कुमार चोरी के गहनों को जबलपुर ले जाकर सूरज सोनी को बेचते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विभिन्न जिलों, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में पहले से 25 से अधिक अपराध दर्ज हैं। चोरों ने आलमारियों को टारगेट बनाकर सीसीटीवी कैमरे तोड़े और चोरी की वारदातें कीं। पुलिस ने 270 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, 10 लाख रुपये कीमत की एक कार, 17.5 लाख रुपये नगद, 8 मोबाइल फोन और अन्य सामान जप्त किया। आरोपितों की गिरफ्तारी और जांच के बाद उनकी संपत्ति सरकार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की कि वे सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और आलमारियों में कीमती सामान रखने से बचें। इस जांच में कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 21098900cookie-checkKotwali Police Got Big Success, Stolen Property Worth Rs 53 Lakhs Seized – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.