Krishna Guru Ji Organized Prayers Only In The Country But Also In Foreign Countriesaugust In The Ninth Year – Madhya Pradesh News

कृष्णा गुरुजी
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
कभी-कभी किसी के जीवन में ऐसी कुछ घटनाएं हो जाती हैं जिसके बाद व्यक्ति न सिर्फ स्वयं बदलता है, बल्कि कुछ ऐसा करने का प्रयास करता है जिससे किसी को भी उस समस्या से होकर न गुजरना पड़े। ऐसा ही कुछ आध्यात्मिक हीलर कृष्णाकांत मिश्रा कृष्णा गुरुजी द्वारा भी पिछले 8 वर्षों से किया जा रहा है। वे पिछले 8 वर्षों से प्रतिवर्ष 11 अगस्त को ग्लोबल हीलिंग डे मनाते आ रहे हैं। इस बार यह कार्यक्रम 11 अगस्त को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले सभी धर्म के अनुयायी, दुआ, प्रार्थना, अरदास और पूजा के माध्यम से मानव धर्म और विश्व शांति की कामना करेंगे।
कृष्णा गुरुजी ने बताया कि हम हर साल ग्लोबल हीलिंग डे मनाते हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल हीलिंग डे मनाने की प्रेरणा मुझे उसे घटना से लगी जब मुझे शारीरिक पीड़ा के दौरान ब्लड की आवश्यकता थी। इस दौरान मैंने किसी पंथ विशेष के व्यक्ति से ब्लड देने की बात कही थी, लेकिन मुझे उनका जवाब सुनकर घोर आश्चर्य हुआ कि हम सिर्फ हमारे पंथ के लोगों को ही ब्लड देते हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत भी सिर्फ अपने पंथ के लोगों के लिए ही है। यह सुनकर मुझे बड़ा दुख हुआ, क्योंकि जब ऊपर वाले ने हमें समान बनाकर भेजा है तो किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए पंथ या जाति का भेदभाव क्यों। इसके बाद मैंने संकल्प लिया कि मैं कुछ ऐसा करूंगा, जिसमें पंथ और धर्म से पहले मानवता हो।
कृष्णा गुरुजी ने बताया कि पिछले 8 वर्ष पहले मैंने 11 अगस्त का समय निर्धारित कर धर्म, पंथ, देश-विदेश के लोगों को एक कड़ी में बांधना शुरू किया। इसके बाद हमने सामूहिक रूप से प्रार्थना करने की शुरुआत की। इस दौरान मुझे ऑनलाइन कांसेप्ट का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि भारत देश स्वतः ही वासुदेव कुटुंबकम का संदेश देता है। 2016 का ऑनलाइन, 2017 में मलेशिया, 2018 में उज्जैन, 2019 में दुबई, 2020-2021 कोविड की वजह से ऑनलाइन, 2022 में अमेरिका सिएटल और 2023 में न्यूयॉर्क में इसका आयोजन किया गया। इस साल 11 अगस्त को नवम ग्लोबल हीलिंग डे ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत, श्रीलंका, घाना, केन्या, ग्रेनेडा, नॉर्वे, अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों के लोग शामिल होंगे, जो विश्व एक परिवार की सोच से ग्लोबल हीलिंग डे मनाएंगे। इसमें सभी पंथों के अनुयायी मिलकर विश्व शांति और मानवता के लिए प्रार्थना करेंगे।
कृष्णा गुरु जी

Comments are closed.