Krishna Guru Will Celebrate Festival Of Yoga For The First Time With Leprosy Patients, Will Interact With Them – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jun 20, 2025 21 जून 2025 को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। इस बार योग दिवस का आयोजन गांधी नगर, भोपाल स्थित कुष्ठ आश्रम में किया जाएगा, जहां पहली बार कुष्ठ रोगी योग दिवस में भाग लेंगे। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग गुरु कृष्णा मिश्रा (कृष्णा गुरुजी) की अगुवाई में होगा, जो हर वर्ष योग दिवस को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनूठे स्थानों पर योग करवाते आए हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस वर्ष का आयोजन ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के संदेश के साथ सामाजिक एकता, समावेशिता और रोगमुक्ति की ओर एक प्रेरणादायक कदम होगा। ये भी पढ़ें- योग उत्साही लोगों के लिए खुशखबरी, सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो कार्यक्रम की विशेषताएं कुष्ठ रोगियों के साथ सामूहिक योग अभ्यास होगा। साथ ही “रोग से मुक्ति में योग की भूमिका” विषय पर संवाद भी होगा। दिव्यांग योग, सरल प्राणायाम और ध्यान सत्र (आयुष प्रोटोकॉल अनुसार) आयोजित किया जाएगा। मानसिक संतुलन की विधियां बताई जाएंगी। सेवा भाव से उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी होगा। आयोजन 21 जून 2025 (शनिवार) को सुबह 9:00 बजे कुष्ठ आश्रम, गांधीनगर, भोपाल में होगा। ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे दक्षिण अफ्रीका के विदेशी मेहमान पहले भी हुए अनूठे तरीके से योग कृष्णा गुरुजी इससे पहले 2015 में चलती इंदौर–जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में, 2016 में एयरपोर्ट पर, 2017 में महाकाल मंदिर में भिक्षुओं के साथ, 2018 में कैलाश मानसरोवर में ऊंचाई पर ऑक्सीजन के अभाव में योग, 2019 में अमेरिका के क्रूज पर, 2020 में ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ ऑनलाइन, 2021 विश्व भर के सूर्योदय से सूर्यास्त तक ऑनलाइन सत्र, 2022 में वंदे भारत ट्रेन में सीटेड योग, 2023 में कुली समुदाय के साथ और 2024 में अमेरिका के एनजीओ के साथ ऑनलाइन योग कर चुके हैं। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि योग सिर्फ स्वस्थ लोगों के लिए नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक शक्ति का माध्यम है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो। यह भी पढ़ें Alwar News: In Vaishali Nagar, A Young Man Attacked A… Aug 22, 2024 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में 8 हाथियों की मौत से मचा… Oct 30, 2024 Source link Like0 Dislike0 29191100cookie-checkKrishna Guru Will Celebrate Festival Of Yoga For The First Time With Leprosy Patients, Will Interact With Them – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.