Krishna Janamashtami 2024 How janmashtami celebrated in different parts of India Janmashtami 2024: भारत की इन जगहों पर रहती है कान्हा के जन्म की धूम, सेलिब्रेशन देखने दूर-दूर से आते हैं लोग, Travel news in Hindi
जन्माष्टमी की तैयारियां हर तरफ हो चुकी हैं। इस साल ये महापर्व 26-27 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी भारत के सबसे रंगीन त्योहारों में से एक है। इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है और आप पूरे देश में इस त्योहार की धूम देख सकते हैं । जन्माष्टमी पर पूरे भारत देश में अलग-अलग तरह से सेलिब्रेशन होता है। आइए, जानते हैं भारत की किन जगहों पर रहती है कान्हा के जन्म की धूम-
द्वारका, गुजरात
इस जगह को भगवान कृष्ण का राज्य कहा जाता है। जन्माष्टमी के दिन द्वारकाधीश मंदिर परिसर को सुंदर लाइट और फूलों से सजाया जाता है। मंदिर में कीर्तन और भजन के साथ कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है। इस मौके पर भगवान द्वारकाधीश को सोने, हीरे और दूसरे कीमती आभूषणों से सजाते हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इस एक दिन महिलाएं ताश खेलती हैं।
मणिपुर
इम्फाल में हिंदू श्री श्री गोविंदजी इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना करके त्योहार मनाया जाता हैं और इस दौरान भगवान को समर्पित शानदार मणिपुरी प्रदर्शन किया जाता है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव खूबसूरती से मनाया जाता है। इस उत्सव के लिए एक घड़ा जमीन से काफी ऊंचाई पर लटकाया जाता है। जिसे युवा लड़के एक पिरामिड बनाकर फोड़ते हैं।
वृन्दावन, उत्तर प्रदेश
वृन्दावन वह जगह है जहां भगवान कृष्ण ने अपने बचपन का काफी समय बिताया था। यही वजह है कि यहां कान्हा का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस जगह पर कई प्रमुख मंदिर जैसे इस्कॉन मंदिर, रंगनाथजी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और राधारमण मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर खास प्रोग्रम किया जाता है।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के भक्त इस त्योहार के दौरान भक्ति गीत गाते हैं और श्लोक पढ़ते हैं। इस दिन भगवान कृष्ण को अलग-अलग तरह के फल और मिठाइयां अर्पित की जाती हैं।
जन्माष्टमी पर मिल रहीं 3 दिन की छुट्टियों में करें यहां घूमने की प्लानिंग

Comments are closed.