Kuldeep Singh Who Was Pa Of Former Mp Brutally Hacked To Death With Swords In Ludhiana – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Jun 29, 2025 यह भी पढ़ें India set to ink $4 billion deal for 31 Predator drones with… Sep 15, 2024 SL vs BAN: पथुम निसांका ने खेली एक और शानदार शतकीय पारी, इस… Jun 26, 2025 शिअद के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए रहे कुलदीप सिंह मुंडियां का शुक्रवार देर रात धांधरा रोड के पास दो सौ फुटी रोड पर कार सवारों ने तेजधार हथियारों के साथ कत्ल कर दिया। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे। रास्ते में कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और कार से निकालकर तब तक वार करते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। जिस समय आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे आसपास कई लोग आ-जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी आरोपियों को रोकने और उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 7 Ludhiana murder – फोटो : संवाद वीडियो बनाते रहे लोग एक व्यक्ति कार में बैठकर इस पूरी वारदात का वीडियो बनाता रहा। आरोपियों के फरार होने के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। 3 of 7 कुलदीप सिंह का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी कनाडा में रहता है कुलदीप का परिवार वीडियो बनाने वाले ने उसे पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने कनाडा में रहने वाले कुलदीप सिंह के परिवार को इस हत्याकांड की जानकारी दे दी है। 4 of 7 मौके पर जांच करती पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी लुधियाना में अकेले रहते थे कुलदीप कुलदीप सिंह प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। वह कुछ समय पहले कनाडा चले गए और पूरा परिवार भी वहीं था। कनाडा में कुछ समय बिताने के बाद वह लुधियाना आ गए और अकेले ही रहते थे। धांधरा रोड दो सौ फुटी रोड की तरफ उन्होंने अपना फार्म हाउस बना रखा था। 5 of 7 मौके पर जांच करती पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी कार सवारों ने घेरकर पीटा शुक्रवार की रात को वह अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे। रास्ते में स्विफ्ट कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेरकर कार से निकालकर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान युवकों ने किरपाणें निकालीं और तेजधार हथियार से वार करने लगे। आरोपी तब तक उन पर वार करते रहे जब तक मौत नहीं हो गई। Source link Like0 Dislike0 29714200cookie-checkKuldeep Singh Who Was Pa Of Former Mp Brutally Hacked To Death With Swords In Ludhiana – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.