Kumari Selja Said On Haryana Assembly Elections: People Wanted Congress To Win, Shortcomings In Our Party – Amar Ujala Hindi News Live

कुमारी सैलजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जिताना चाहती थी, कार्यकर्ताओं ने मेहनत भी की, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस हारी। इसमें काफी कमियां पार्टी में रही हैं। इन कमियों को दूर किया जाएगा, तभी आगे बात बनेगी। कमियां कहां हैं और कौन जिम्मेदार है, यह पार्टी देख रही है।

Comments are closed.