Kundarki By Election: Fight Between 12 In By Election, Bjp Candidate Ramveer Brother And Son Withdrew Names – Amar Ujala Hindi News Live

कुंदरकी उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब भाजपा, सपा और बसपा सहित 12 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। रिटर्निंग अफसर संत दास पवार के समक्ष दो निर्दलीय प्रत्याशियों जयवीर सिंह और ब्रजानंद ने अपना नाम वापस ले लिया।
जयवीर सिंह भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के भाई हैं और ब्रजानंद उनके बेटे हैं। अब मैदान में भाजपा के अलावा सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान, बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला समेत 12 दावेदार मैदान में हैं। नामांकन के दौरान 19 लोगों ने 23 पर्चे दाखिल किए थे। जांच के बाद रिटर्निंग अफसर ने पांच दावेदारों के पर्चे अलग-अलग कमियों के कारण निरस्त कर दिए थे।
किसी को रोड रोलर तो किसी को मिला सेब
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से चुनाव चिह्न आवंटन के दौरान किसी प्रत्याशी को रोड रोलर तो किसी को चुनाव चिह्न के रूप में सेब मिला। निर्दलीय प्रत्याशी शौकीन को सेब, रिजवान हुसैन को ऑटो रिक्शा तो रिजवान अली को रोड रोलर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
इसी प्रकार ग्राम डोमघर के रहनेवाले मो. उवैश को साइकिल पंप, अहमदनगर जैतवाड़ा निवासी मो. उवैश को बल्लेबाज, मसरूर को कैंची, साजेब को बल्ला, मोहम्मद वारिस को पतंग चुनाव चिह्न मिला। चांदबाबू को केतली चुनाव चिह्न हाथ लगा है। भाजपा प्रत्याशी को कमल, सपा को साइकिल और बसपा प्रत्याशी को हाथी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
भाजपा को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशी मुस्लिम
भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के भाई जयवीर सिंह और बेटा ब्रजानंद ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब मैदान में रामवीर सिंह को छोड़कर सभी 11 प्रत्याशी मुस्लिम हैं। इनमें सपा प्रत्याशी मो. रिजवान, बसपा से रफतउल्ला, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से चांदबाबू, एआईएमआईएम के मो. वारिस, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मसरूर, ग्राम डोमघर के रहनेवाले मो. उवैश, अहमदनगर जैतवाड़ा निवासी मो. उवैश, रिजवान अली, रिजवान हुसैन और शौकीन शामिल हैं।
वहीं रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद वंचित समाज इंसाफ पार्टी के शीशपाल, निर्दलीय दावेदार सुनील कश्यप, विशेष कुमार, सुंदर सिंह और तिलक राज का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया था।

Comments are closed.