Kurukshetra:एचएसजीपीसी अमृतसर में बनाएगी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सराय, तलाश की जा रही जमीन – Hsgpc Will Build An Inn With State-of-the-art Facilities In Amritsar

पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अमृतसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सराय बनवाएगी। इसमें 100 कमरे होंगे। इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई हैं। अगले कुछ माह में ही जमीन खरीद का काम करने के पश्चात निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रस्तावित सराय के अलावा नाडा साहिब पंचकुला में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक सराय बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। अगले एक साल से पहले ही इस सराय का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह सराय पांच सितारा होटल की तर्ज पर बनाई जाएगी जो पूरे प्रदेश के लिए मॉडल होगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध व संयुक्त सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत ने बुधवार को कमेटी के मुख्यालय पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दरबार साहिब अमृतसर में जाने वाली संगत को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने संगत की इस समस्या का निवारण करने की ठान ली है। यहां सराय दरबार साहिब के आसपास ही बनाई जाएगी, ताकि संगत को दर्शन करने को लेकर परेशानी न झेलनी पड़े।
इस सराय में 100 कमरे होंगे। यहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, वहीं नाडा साहिब में भी बनाई जाने वाली सराय में 100 कमरे होंगे। हरियाणा कमेटी द्वारा कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकुला के चार गुरुद्वारा साहिबान में आधुनिक सुविधाओं से लैस सराय बनाए जाने की योजना तैयार की गई है, हालांकि नाडा साहिब में बनाई जाने वाली सराय पांच सितारा होटल की तर्ज पर होगी। इसके लिए जमीन की निशानदेही दो दिन पहले कर ली गई है।
चुनाव के लिए नियम तय करने पर प्रदेश सरकार का जताया आभार
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध व संयुक्त सचिव मोहनजीत पानीपत ने प्रदेश सरकार का एचएसजीपीसी के चुनाव को लेकर नियम तय करने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही हल्काबंदी और नए वोट बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा और समय पर चुनाव कराए जा सकेंगे। ये चुनाव कराने के लिए 40 हल्के बनाए गए हैं, जहां से एक-एक सदस्य चुना जाना है। नौ सदस्य मनोनीत होंगे। निर्वाचित सदस्य ही प्रधान का चुनाव करेंगे।

Comments are closed.