Kurukshetra:किसान को प्रताड़ित करने वाले दो मुख्य हवलदार निलंबित, मामला करीब तीन साल पुराना – Two Head Constables Suspended For Torturing The Farmer

सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
कुरुक्षेत्र के गांव बारना के एक किसान को सीआईए-एक द्वारा टॉर्चर करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने दो मुख्य हवलदारों को निलंबित का किया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। यह मामला करीब तीन साल पुराना है।
इस मामले पर आईजी अंबाला रेंज सिबास कविराज की ओर से जांच करने के बाद रिपोर्ट डीजीपी पीके अग्रवाल को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी की ओर से पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर आरोपी मुख्य सिपाहियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।
इन निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया की ओर से सीआईए-एक के तत्कालीन हेड कांस्टेबल मनदीप सिंह और भजन सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए। इसी मामले में तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक ममता सौदा पर लगाए आरोप आईजी की रिपोर्ट में निराधार बताए गए हैं।
किसान कमल ने बताया कि एक जुलाई 2020 को मुख्य सिपाही मनदीप सिंह व भजन सिंह उसके घर आए थे। वे उस पर नशा तस्करी का आरोप लगाकर अपने साथ ले गए थे। सीआईए कार्यालय में उसे शारीरिक प्रताड़ना दी गई। इसकी शिकायत उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी थी।
इन शिकायतों पर सुनवाई न होने के बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके न्याय की गुहार लगाई थी।अदालत की ओर से मामले में सुनवाई करते हुए 17 जनवरी 2023 को डीजीपी हरियाणा को मामले की जांच आईजी स्तर के अधिकारी करने के निर्देश दिए थे।

Comments are closed.