Lab Operator Consumed Poisonous Substance Due To Mental Torture Case Registered 9 People From In-laws Side – Madhya Pradesh News

मानसिक प्रताड़ित होकर लैब संचालक ने खाया था जहरीला पदार्थ….. ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ द
विस्तार
उज्जैन में पैथोलॉजी लैब संचालित करने वाले एक युवक ने 27 फरवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद पुलिस ने मामले में मृतक के ससुराल पक्ष से जुड़े 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है।
नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि क्षिप्रा विहार में किराए के मकान में रहने वाले आदिल पिता मोहम्मद ने 27 फरवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि पत्नी से तलाक हो जाने के बाद भी ससुराल वाले उधार लिए हुए रुपए नहीं लौटा रहे हैं और पारिवारिक समस्याओं को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। सुसाइड नोट को जांच के लिए भोपाल भेजा गया, जहां यह पुष्टि हुई कि हेंडराइटिंग मृतक आदिल की ही है।
परिजनों के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि आदिल का निकाह 2017 में हुआ था। वह मूल रूप से सीतामऊ मंदसौर का रहने वाला था और उज्जैन में पैथोलॉजी लैब संचालित करता था। उसने ससुराल पक्ष को रुपए उधार दिए थे। बाद में उसकी पत्नी से तलाक हो गया था, और वह अपने भाइयों व परिवार के साथ मिलकर आदिल को प्रताड़ित करती थी। साल 2018 में सालों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। परिजनों के बयान और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आदिल को प्रताड़ित करने वाले 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।
एमसीए छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस को सुसाइड नोट मिला
उधर, उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रगति नगर में रहने वाले एक एमसीए छात्र ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया और मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जो पूरा अंग्रेजी में लिखा हुआ है।
टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक वात्सल्य पिता संजय व्यास ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मृतक के पिता संजय व्यास विकास प्राधिकरण में कर्मचारी हैं। उन्होंने इंदौर के एक्रोपोलिस कॉलेज में बेटे के साथ पढ़ने वाले दो छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पिता ने पुलिस को बताया कि इन छात्रों ने उनके बेटे को प्रोजेक्ट से बाहर करवा दिया था, जिससे वह डिप्रेशन में आ गया था। पुलिस ने पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस को जांच में पता चला कि सुसाइड नोट में इंदौर के साथी छात्रों का जिक्र है। नोट को जांच के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस जल्द ही इंदौर जाकर इन छात्रों से पूछताछ करेगी।

Comments are closed.