Lady Constable Stooped To Extort Illegal Money From Saffron Had To Take Loan On Credit Card – Amar Ujala Hindi News Live

महिला सिपाही सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में अवैध तरीके से हिरासत में रखकर 30 हजार रुपये वसूलने के आरोप में सिकंदरा थाने में तैनात एक महिला सिपाही दोषी पाई गई है। एसीपी लोहामंडी ने विभागीय जांच में दोषी पाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट डीसीपी को प्रेषित की है। घटना वर्ष 2023 में हुई थी।

Comments are closed.