Lakhs Of Devotees Gather In Chittorgarh Shri Sanwaliyaji Temple On New Year 2025 Entry Given From Singhdwar – Amar Ujala Hindi News Live

श्री सांवलियाजी मंदिर में बढ़ रही भक्तों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नए साल के दिन हर कोई अपने ईष्ट प्रभु के दर्शन कर दिन की शुरुआत करना चाहता है। इसी कारण से चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। गत वर्ष, एक ही दिन में करीब पांच से छह लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस बार भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है। सिंहद्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है। नए साल से पहले अमावस्या होने के कारण लगातार चार दिनों तक भीड़ रहने की संभावना है।

Comments are closed.