Lakhs Were Cheated On The Pretext Of Earning Money In Share Market In Sonipat – Amar Ujala Hindi News Live

बहालगढ़ थाना पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के शेयर मार्केट व आईपीओ में रुपये लगाकर मोटी कमाई का झांसा देकर रेजिडेंट से 3.60 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एल्डिको काउंटी निवासी सुनील निझावन ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप-66 आरबीएल सिक्योरिटी में जोड़ा गया था। ग्रुप का एडमिन अर्जुन हिंदुजा थे। उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल की उन्हें मोबाइल नंबर पर 29 सितंबर को लिंक शेयर किया था। उन्होंने पहला आईपीओ केआरएन का लिया था। जिसकी कीमत 14300 रुपये थे। उन्होंने यह राशि शिव इंटरप्राइजेज को दी थी। उसके एवज में उन्हें बाद में 31018 रुपये मिले थे।
उन्होंने एक अन्य आईपीओ शुभम पेपर का खरीदने की कोशिश की। उसकी कीमत छह लाख रुपये थे। उन्होंने इसके लिए पहले 3.60 लाख रुपये एकत्रित कर उन्हें दे दिए। उन्हें फिर एक अन्य लिंक दिया गया। जिसमें उन्होंने ज्वाइन कर लिया। अब 10 अक्तूबर से लिंक काम नहीं कर रहा है। उन्होंने आरबीएल के कार्यालय में टोल फ्री नंबर पर कॉल की तो पता चला की यह सब जाली है।
उन्होंने दिए गए नंबर की कस्टमर केयर पर कॉल की तो उन्होंने कहा कि रुपये वापस लेने के लिए पहले 1.20 लाख रुपये देने होंगे। तब उन्हें पता लगा कि उनके साथ ठगी की जा रही है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.