Land Dispute Between Two Parties In Dadri, Eight People Injured, Incident Took Place In Kadama – Amar Ujala Hindi News Live

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी के कादमा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया, जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। झोझूकलां थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हमले में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी, डंडे, लोहे के सरिये और अन्य हथियार बरामद कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्र किए।

Comments are closed.