Land Subsidence In Karnaprayag Chamoli Second Round Of Survey Started In Bahuguna Nagar – Amar Ujala Hindi News Live

कर्णप्रयाग के बहुगुणानगर में भू-धंसाव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
चमोली के कर्णप्रयाग में भू-धंसाव से प्रभावित बहुगुणा नगर में शुक्रवार को दूसरे दौर का सर्वे शुरू हो गया है। भू वैज्ञानिकों की टीम ड्रिलिंग की मदद से जमीन के भीतर ड्रिल करके भीतरी सतह का सैंपल इकठ्ठा करेंगे। सैंपल जमीन से 30 मीटर नीचे से लिए जाएंगे। सैंपल को इकठ्ठा कर आईआईटी रुड़की को भेजा जाएगा। जिसके बाद बहुगुणानगर के ट्रीटमेंट के लिए योजना बनाई जाएगी।

Comments are closed.