Landslide Area Of Sirohbagad Will Be Treated Rudraprayag Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
रुद्रप्रयाग- श्रीनगर के बीच में सिरोहबगड़ के भूस्खलन की समस्या दूर करने की तैयारी है। इसके लिए टीएचडीसी ने इलाके का अध्ययन शुरू किया है। अध्ययन के बाद ट्रीटमेंट का सुझाव देगी, उसके आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग काम करेगा। यह रिपोर्ट दो महीने में मिलने की संभावना है।
