Landslide From The Hill On A Private Bus, It Narrowly Escaped Falling Into The Ditch, Two Passengers Injured – Amar Ujala Hindi News Live

चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चलती निजी बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और अगला हिस्सा सड़क से बाहर चला गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। मलबे की चपेट में आने से दो यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे मंगली-चंबा रूट पर जा रही बस बड़ोह नामक स्थान पर पहुंची।

Comments are closed.