Landslide On Badrinath Highway Due To Debris On Road 700 Devotees Remain Stranded At Various Places – Amar Ujala Hindi News Live

बदरीनाथ हाईवे बोल्डर गिरने से बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जगह-जगह भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे दिनभर बाधित रहा। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे और यात्रा कर लौट रहे करीब 700 श्रद्धालु नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, गोविंदघाट में फंसे रहे। नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र में दिनभर पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आता रहा।
बदरीनाथ हाईवे सोनला, पर्थाडीप, पुरसाड़ी, गुलाबकोटी, पागलनाला और कंचनगंगा में भारी बारिश के बाद रात को करीब दो बजे मलबा और बोल्डर आ गए। शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन जगह-जगह वाहन फंसते रहे। नंदप्रयाग से करीब पांच किलोमीटर पहले सोनला में बरसाती गदेरा उफान पर आने से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया। यहां सुबह 11:15 बजे हाईवे सुचारु हुआ, लेकिन दोपहर 1:35 बजे पुरसाड़ी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे बंद हो गया।
इसके अलावा पागलनाला, गुलाबकोटी और कंचनगंगा में भी दिनभर हाईवे बाधित रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हाईवे को सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। रात को मौसम सामान्य रहा तो शनिवार को सुबह से हाईवे पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। नंदप्रयाग में प्रशासन की ओर से फंसे श्रद्धालुओं को पानी, जूस और बिस्कुट बांटे गए।

Comments are closed.