Leader Of Opposition Jairam Thakur And Bjp State President Reached Kinnaur To Meet The Family Members Of Vimal – Amar Ujala Hindi News Live – विमल नेगी मामला:परिवार ने फिर दोहराई सीबीआई जांच की मांग, जयराम बोले
चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी की मौत को लेकर उनके परिजन लगातार सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेगी के पैतृक गांव कटगांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस दौरान परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई। आरोपी अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग भी दोहराई। जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल सहित अन्य भाजपा नेता शनिवार को कटगांव पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। जयराम ने कहा कि विमल नेगी की माता जी के आंसू, उनकी पत्नी, भाई और परिजनों का दर्द देखकर बहुत भावुक हूं। विमल ईमानदार अधिकारी के साथ सरल और मिलनसार स्वभाव के थे। परिवार ने सीबीआई जांच करने की मांग की है।
