Leader Of Opposition Jairam Thakur Launched A Verbal Attack On The State Congress Government – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Politics:जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, बोले

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न को लेकर निशाना साधा। गुरुवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसी परिस्थिति शायद पहली बार है कि सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल बीतने पर एक भी उपलब्धि नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी जश्न मनाया जा रहा है। एक तरफ हिमाचल घोर आर्थिक संकट के दाैर से गुजर रहा है, जिसका मुख्यमंत्री बार-बार जिक्र करते हैं। जब उपलिब्धयों के नाम पर कुछ नहीं, बावजूद इसके करीब 25 करोड़ रुपये सरकार ने दो साल के जश्न मनाने में फूंक दिए। जश्न के लिए राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे ने आने से मना कर दिया । इससे केंद्र के कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि हिमाचल में दो साल के कार्यकाल में सरकार चल पाई, इसके अलावा उपलब्धि के नाम पर जिक्र करने लायक कोई बात नहीं। इसलिए हाईकमान ने समारोह से किनारा किया। पिछली बार भी प्रियंका गांधी शिमला में थीं, पर नहीं आईं। न तब आए और न ही अब आए।

Comments are closed.