Leopard Attack 56-year-old Man Injured, Leopard Dies After Getting Wire Stuck In Its Neck Srinagar Garhwal – Amar Ujala Hindi News Live

घायल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
श्रीनगर कीर्तिनगर ब्लॉक के जाखी गांव निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ( 56) पर गुलदार ने शुक्रवार देर शाम हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। नेगी को ग्रामीण व प्रशासन की टीम ने तत्काल श्रीकोट बेस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है अभी उनकी स्थिति ठीक है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह शाम को अपने घर जाखी से खुम्खू जा रहे थे, लेकिन पुराणी जाखी रास्ते से 50 मीटर नीचे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी से संपर्क कर घटनाक्रम की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand: सीएम धामी ने किया GEP सूचकांक का शुभारंभ, कहा- उत्तराखंड ऐसा करने वाला दुनिया का पहला राज्य
कुछ ही देर बाद डांगचौरा रेंज के वन क्षेत्राधिकार बुद्धि प्रकाश के नेतृत्व में टीम जाखी गांव पहुंची। गुलदार घायल अवस्था में था, जिस पर कुत्तों ने भी हमला किया था। वन विभाग की टीम ने सुबह पांच बजे गुलदार को अपने कब्जे में लिया।
वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि गुलदार के गले में तार का फंदा फंसा हुआ था। जिससे वह घायल था। सुबह उसकी मौत हो गई।

Comments are closed.