Leopard Attacked Bike Riders Going To Baijnath For Festival In Bageshwar Two Youth Badly Injured – Amar Ujala Hindi News Live
बागेश्वर में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। डंगोली से बैजनाथ की ओर आ रहे तीन युवकों पर देर रात तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया है।
