LG Electronics IPO: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में जारी जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना आईपीओ लाने का फैसला टाल दिया है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर ये जानकारी दी है। बताते चलें कि एलजी दक्षिण कोरिया की कंपनी है और इसकी भारतीय यूनिट एलजी इंडिया आईपीओ लेकर आने वाली थी। इससे पहले दक्षिण कोरियाई बिजनेस ग्रुप चैबोल मई के दूसरे हफ्ते में आईपीओ लाने और उसके बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को शेयर बाजार में लिस्ट करने की योजना बना रहा था।
15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है तैयारी
सूत्रों ने बताया कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने आईपीओ को कम से कम एक तिमाही के लिए टाल दिया है। उन्होंने बताया कि अगर अगस्त में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को बाजार का ट्रेंड अच्छा नहीं लगा तो आईपीओ को और भी टाला जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया था कि आईपीओ का आकार लगभग 15,000 करोड़ रुपये का होगा, लेकिन निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। बताते चलें कि शेयर बाजार फिलहाल ट्रंप प्रशासन के टैरिफ बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अनिश्चितताओं का सामना कर रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवक्ता ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।
भारतीय बाजार पर बारीकी से नजर रख रही है कंपनी
प्रवक्ता ने कहा, ”एलजीईआईएल के आईपीओ के लिए प्रक्रियाएं अभी चल रही हैं। लिस्टिंग पर अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों के आधार पर किया जाएगा। हम बाजार पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और एक ऐसा समय चुनेंगे, जिससे कंपनी का उचित मूल्यांकन सुनिश्चित हो।” बताते चलें कि एलजी इंडिया का ये प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड होगा, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को इश्यू से कोई इनकम नहीं होगी और जुटाई गई पूरी राशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी।
पीटीआई इनपुट्स के साथ

Comments are closed.