50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

LIC शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, आज पहुंचे ऑल टाइम Low पर, इश्‍यू प्राइस से 15 फीसदी गिरे

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पिछले मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. कमजोर लिस्टिंग के बाद एलआईसी शेयरों (LIC Share) में गिरावट का दौर जारी है. अपने इश्‍यू प्राइस से यह शेयर करीब 15 फीसदी टूट चुका है.

नई दिल्‍ली. बड़ी धूमधाम से लॉन्‍च हुए एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को अब तक तो निराशा ही हाथ लगी है. अपनी लिस्टिंग के बाद से ही इस शेयर में गिरावट जारी है. रिटेल निवेशकों का भरोसा अब इस शेयर से उठने लगा है. यही कारण है कि सोमवार, 23 मई, को एलआईसी का शेयर इंट्राडे में अपने ऑल टाइम लो 803.65 रुपये (LIC Share Price) को छू गया. एलआईसी शेयर का सर्वकालिक उच्‍चतम स्‍तर 918.95 रुपये है.

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पिछले मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. NSE पर इसकी लिस्टिंग 8.11 फीसदी गिरावट यानी 77 रुपये के नुकसान पर हुई और 872 रुपये का मूल्‍य निर्धारित हुआ. BSE पर एलआईसी के शेयर 867 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए, जिसमें करीब 9 फीसदी का नुकसान दिखा. लिस्टिंग के दिन 17 मई को एनएसई पर एलआईसी शेयर ने 875.25 रुपये पर क्‍लोजिंग दी थी.

जारी है गिरावट

एलआईसी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्‍त उत्‍साह था. निवेशकों ने कंपनी के शेयर 949 रुपये के अपर बैंड पर खरीदे थे. इस तरह इश्‍यू प्राइस से यह शेयर अब तक यह शेयर 15 फीसदी गिर चुका है. वहीं लिस्टिंग प्राइस से इस शेयर में एनएसई पर अब तक करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एलआईसी शेयर ने अपने लिस्टिंग दिन ही 918.95 रुपये के उच्‍च स्‍तर को छूआ था. उसके बाद यह शेयर दोबारा इस स्‍तर तक नहीं पहुंच पाया है.

लिस्टिंग के अगले दिन यानी 18 मई को इस एलआईसी शेयर में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह 876.35 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन, यह मामूली तेजी भी बरकरार न रही और 19 मई को इस शेयर में अच्‍छी-खासी गिरावट आई और यह 840.85 रुपये पर बंद हुआ. अगले दिन 20 मई को एलआईसी का शेयर करीब 14.50 रुपये टूटकर 826.15 रुपये पर बंद हुआ.

आज आया 803 रुपये पर

सोमवार 23 मई को कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन एलआईसी के शेयर पिछले स्‍तर 826.15 रुपये पर ही खुले. लेकिन, कुछ देर बाद ही इनमें गिरावट आई और यह 803.15 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका ऑल टाइम लो है. हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ और समाचार लिखे जाने तक यह शेयर 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 832.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

520500cookie-checkLIC शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, आज पहुंचे ऑल टाइम Low पर, इश्‍यू प्राइस से 15 फीसदी गिरे
Artical

Comments are closed.

The Husband Got Married A Second Time And Threw The First Wife Out Of The House – Amar Ujala Hindi News Live     |     Delhi Police Shared Information In View Of Republic Day Rehearsals – Amar Ujala Hindi News Live     |     Padmashree Dr. Musalgaonkar Will Be Honored With Culture Carrier Award Today – Madhya Pradesh News     |     Jalore : Dead Body Of Businessman Found In Lucknow, Death Due To Deteriorating Health, Girlfriend Absconding – Jalore News     |     17 Bangladeshi Citizens Caught From A Brick Kiln In Rewari, Major Police Action – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal Weather: Recorded 73 Percent Less Rain Than Normal In January, Know Imd Forecast – Amar Ujala Hindi News Live     |     जबलपुर पहुंचे जीतू पटवारी BJP पर भड़के, सीएम डॉ मोहन यादव से किये कई सवाल, सरकार पर लगाये गंभीर आरोप     |     Padamjeet Sehrawat’s Inspiring Poetry Collection ‘Udaan’ Launched in Delhi     |     L&T Finance Ltd. Records Consol. Profit After Tax at Rs. 2,007 Cr for 9 Months Ended Dec. 31, 2024, A Growth of 14 percent Over 9 Months Ended Dec. 31, 2023     |     Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा ये स्पेशल लोगो, BCCI ने अपने बयान से सारी दुविधा की दूर     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088