Lieutenant Governor Saxena Congratulated Raksha Bandhan Got Rakhi Tied By Girls At Raj Niwas In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

उपराज्यपाल ने बच्चियों से बंधवाई राखी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहनें नए कपड़े पहनकर अपने भाई को राखी बांधती हैं और तिलक कर आरती भी उतारती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए उनकी हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं।
राज निवास में आज बच्चों के साथ रक्षा बंधन!
Even as I blessed the kids after getting Rakhi tied, it was me who felt blessed.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!! pic.twitter.com/DnvwHbWNEe
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 19, 2024
इसी कड़ी में रक्षाबंधन के असवर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज निवास में बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया और राखी बंधवाई। साथ ही रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी।
भाई-बहनों के इस पर्व पर हर साल भद्रा का साया रहता है। इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा लगा हुआ है। तो बहनें आज अपने भाई को शुभ मुहूर्त में राखी बांधें

Comments are closed.