Lieutenant Governor Spoke On Situation And Reasons Of Waterlogging In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi Politics:दिल्ली में जलभराव की स्थिति और कारणों पर बोले उप राज्यपाल; कहा
एलजी ने बारापुला, कुशक और सुनहरी नाले की तस्वीर साझा की है। उन्होंने कहा कि ये नाले अकेले ही पूरी दिल्ली के 24% इलाके से पानी निकालते हैं, पर यह नाले अपनी क्षमता का 10% भी काम नहीं कर पा रहे।

एलजी वीके सक्सेना
– फोटो : X @LtGovDelhi
विस्तार
दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली की समस्याओं को उजागर करना कोई नई बात नहीं है। शुक्रवार को एक बार फिर से ऐसा ही नजारा देखने को मिला। उप राज्यपाल ने अपने एक्स अकाउंट पर गंदगी और जाम पड़े खस्ताहाल नालों की फोटो साझा करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।

Comments are closed.