
अनाज मंडी खन्ना में धान से भरी ट्रालियां।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के खन्ना में एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग न होने की वजह से किसान परेशान हैं। मंडी में धान की बोरियों के अंबार लगे हुए हैं। किसानों की धान से भरी ट्रैक्टर- ट्रालियां खड़ी हैं। किसान फसल उतारने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
किसानों जत्थेबंदियों की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक के बाद आश्वासन मिला था कि पूरे प्रदेश में धान की लिफ्टिंग शुरू होगी और एक-एक दाना मंडी से उठाया जाएगा। बावजूद खन्ना की अनाज मंडी में सरकार और एफसीआई विभाग के दावों की पोल खुल गई है। मंडी में लिफ्टिंग का बहुत बुरा हाल है। सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो चुकी हैं। मंडी के चारों ओर धान के अंबार लगे हुए हैं। यहां फसल रखने तक की जगह नहीं है। इससे ऐसा लग रहा है कि किसान इस बार दीवाली मंडी में ही मनाएंगे। वहीं, अगर मौसम ने बदला और बारिश हुई तो किसान की मेहनत पर पानी भी फिर सकता है।
किसानों ने फसल कटाई से किया मना
मंडी में मौजूद किसान सुरेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, जसविंदर सिंह व हरकिरत सिंह ने बताया कि उनकी कई ट्रालियां धान से भरी हुई मंडी में खड़ी हैं। उन्हें उतारने के लिए जगह नहीं है। मंडी का यह हाल देख फैसला लिया है कि जब तक मंडी से फसल लिफ्टिंग शुरू नहीं हो जाती, हम खेत से फसल की कटाई नहीं करेंगे। क्योंकि कटाई के बाद मंडी में फसल को रखने के लिए जगह नहीं है। अगर एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में लिफ्टिंग का यह हाल है तो पंजाब की अन्य मंडियों का क्या हाल होगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
एफसीआई के इंस्पेक्टर हरभजन सिंह ने कहना है कि ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि एफसीआई की तरफ से 60 प्रतिशत व पैनग्रन की तरफ से 90 प्रतिशत के करीब धान की फसल लिफ्ट हो चुकी है। उधर, मार्केट कमेटी के सचिव मनजिंदर सिंह मान ने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण मंडी में फसल कम आ रही थी। चुनाव खत्म होने के बाद एकदम से फसल की सप्लाई बढ़ गई है। इस वजह से थोड़ी दिक्कत है, लेकिन एक-दो दिन में मंडी से सारी फसल लिफ्ट हो जाएगी।

Comments are closed.