Liquor Businessman Murder Case: Raman Associated With Bhau Gang Taken On Production Warrant – Haryana News
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Updated Thu, 22 Aug 2024 10:37 PM IST
इंस्पेक्टर सवित की टीम ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के राई क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर गुलशन ढाबे की पार्किंग में शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या के मामले में षड्यंत्र रचने के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपी रोहतक के कबूलपुर का रहने वाला रमन है। वह गोहाना में मातुराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग व रंगदारी के मामले में पकड़ा गया था।
मूलरूप से गांव सरगथल हॉल पटेल नगर निवासी शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा (36) 9 मार्च की रात करीब दस बजे गुलशन ढाबा की पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया था। वह रात को गाड़ी में ही सो गया था।
10 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे होंडा अमेज कार में साथी संग आए दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सुंदर की हत्या कर दी थी। सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा कुख्यात नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर रहा था। पुलिस ने मामले में सबसे पहले सुंदर के दोस्त गांव कैलाना निवासी सन्नी फोगाट उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया था।
उसके बाद अगवानपुर के नवीन को जीपीएस के लिए सिम बेचने के आरोप में पकड़ा था। उसके साथ ही रामनिवास उर्फ कल्लू बुसाना को भी गिरफ्तार कर लिया था। मामले में एक आरोपी अजय उर्फ गोली दिल्ली में एनकाउंटर में मारा गया था। अब मुरथल थाना पुलिस ने रमन को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।

Comments are closed.