Lok Sabha Election 2024 Live Updates Pm Narendra Modi Road Show In Kashi Varanasi News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
08:20 PM, 13-May-2024
पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ धाम में पूजन- अर्चन किया। उन्होंने विधि- विधान से मंत्रोच्चार के बीच बाबा विश्वनाथ का पूजन कर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए आशीर्वाद मांगा।
07:38 PM, 13-May-2024
पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर किया जनता का अभिवादन
काशी विश्वनाथ धाम पर रोड शो के समापन के दौरान हर- हर महादेव व हर-हर मोदी का उद्घोष गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
07:36 PM, 13-May-2024
विश्वनाथ मंदिर पहुंचा पीएम मोदी का रोड शो
काशी विश्वनाथ धाम पर पीएम का रोड शो 7:00 बजे पहुंचा। काशी की सड़कों पर पुष्पवर्षा करता जनसैलाब लोगों से पीएम के लगाव का गवाह रहा। पीएम मोदी का पांच किमी लंबे रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हुआ।
07:23 PM, 13-May-2024
विश्वनाथ धाम पर होगा रोड शो का समापन
पीएम मोदी का रोड शो जल्द ही विश्वनाध धाम पहुंचेगा। यहां पीएम मोदी बाबा के दरबार में विधि-विधान से पूजन- अर्चन करेंगे। पीएम मंगलवार की सुबह बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए रवाना होंगे। वे वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे।
07:12 PM, 13-May-2024
गोदौलिया की ओर बढ़ा पीएम का रोड शो
पीएम मोदी की उर्जा बढ़ती जा रही है। रोड शो में लगातार वे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो जांगमबाड़ी मठ से आगे गोदौलिया की ओर बढ़ गया है। पीएम के साथ मौजूद सीएम योगी लगातार विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिख रहे हैं।
07:09 PM, 13-May-2024
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी से गूंजा रोड शो
पीएम मोदी के रोड शो में वाराणसी ही नहीं प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से आए लोग शामिल हुए हैं। मौजूद लोग हर-हर मोदी, घर- घर मोदी का उद्घोष करते रहे। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
06:47 PM, 13-May-2024
रोड शो में लाखों की संख्या में शामिल हुए लोग
लंका से शुरु हुए पीएम मोदी के रोड शो में पांच बजे से लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सबका साथ सबका विकास व हमार काशी हमार मोदी का पोस्टर लिए दिखे।
06:40 PM, 13-May-2024
पीएम मोदी ने ओढ़ा भगवा गमछा
रोड शो के दौरान लोगों के गले में भगवा रंग का गमछा देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी भी भगवा गमछा लिए हुए हैं, हालांकि रोड शो की शुरुआत में उन्होंने गमछा नहीं लगाया था।
06:37 PM, 13-May-2024
रोड शो देखने के लिए छतों पर खड़े हुए लोग
रंग- बिरंगी लाइटों से सजे घरों के छतों पर पीएम मोदी का रोड शो देखने के लिए महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग खड़े हुए हैं।
06:32 PM, 13-May-2024
सतरंगी लाइटों से जगमगा रहा काशी विश्वनाथ धाम
पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में सजाया गया है। सतरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया है। गोदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक सजाया गया है।

Comments are closed.