Lok Sabha Election: Voting Process Will Start From May 21 For 11703 Voters In Mandi Parliamentary Constituency – Amar Ujala Hindi News Live

जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण के लिए मतदान की तारीख 1 जून को तय की गई है लेकिन उससे पहले मंडी संसदीय क्षेत्र के 11703 ऐसे मतदाता भी हैं जो 21 मई से लेकर 29 मई के बीच अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन 11703 मतदाताओं में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग, दिव्यांग और आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी के लिए कल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाता सुविधा केंद्र के लिए मोबाइल टीमों का गठन कर दिया गया है। मोबाइल टीमें मतदाता के घर पर जाएंगी और वहां पर एसओपी के तहत मतदान अधिकारी, पुलिस और कैमरे की निगरानी में मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। अपूर्व देवगन ने बताया कि जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं उन्हें इस संदर्भ में जानकारी दे दी गई है।
अपूर्व देवगन ने बताया कि जिन लोगों ने घर पर मतदान के लिए आवेदन किया है वे अपने संबंधित चुनाव अधिकारी से इस बारे में संपर्क भी कर सकते हैं। मोबाइल टीम जब मतदाता के घर पर जाएगी तो यदि किन्हीं कारणों से उस वक्त मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो फिर उसके बाद एक और बार यह टीम जाएगी। अधिकतम दो बार ही यह टीम किसी मतदाता के घर पर भेजी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आहवान भी किया है।

Comments are closed.