Lok Sabha Elections: Sister Aparajita Took Charge Of Campaigning From Village To Village For Brother Vikramadi – Amar Ujala Hindi News Live

विक्रमादित्य के लिए बहन अपराजिता ने गांव-गांव संभाला प्रचार का मोर्चा
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह के चुनाव प्रचार के लिए उनकी बड़ी बहन अपराजिता सिंह पंजाब से रामपुर पहुंच गई हैं। बता दें कि अपराजिता सिंह की शादी पटियाला राजघराने में हुई है। अपराजिता छोटे भाई विक्रमादित्य सिंह के लिए रामपुर के गांव-गांव पहुंच कर वोट मांग रही हैं। उन्होंने रामपुर की दरकाली, मुनिश पंचायत में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा है कि विक्रमादित्य आपके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
प्रदेश की आवाज को दिल्ली में मजबूत करने के लिए विक्रमादित्य को दिल्ली भेजें। जब भाजपा के लोग उनके पास वोट मांगने आएं तो उनसे यह जरूर पूछना कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के समय वह कहां थे। उनसे यह भी पूछा जाना चाहिए कि आपदा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए क्या किया था। अपराजिता सिंह ने दरकाली गांव में स्थानीय देवता का भी आशीर्वाद लिया और भाई की जीत की कामना की। अपराजिता सिंह ने कहा कि मैं, बुशहर की बेटी हूं पूरा बुशहर मेरा परिवार है।
Comments are closed.