Lokayukta Takes Big Action Against Corruption In Chhatarpur, Patwari Arrested Red Handed While Taking Bribe – Chhatarpur News मध्यप्रदेश By On Jun 26, 2025 यह भी पढ़ें bjp mp kangna ranaut ask her first question in loksabha Jul 29, 2024 अंडर-23 एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी में जुटी भारतीय फुटबॉल… Jun 17, 2025 छतरपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। धमोरा ग्राम में पदस्थ पटवारी अनिल रूसिया को नामांतरण के एवज में एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार, फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा से पटवारी अनिल रूसिया द्वारा नामांतरण के लिए 3500 की रिश्वत मांगी गई थी। फरियादी ने पहले ही 2500 रुपये की राशि दे दी थी, लेकिन कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई। जब पटवारी ने शेष 1000 रुपये की मांग की, तब परेशान होकर रामप्रसाद ने सागर लोकायुक्त टीम से संपर्क किया। लोकायुक्त टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की। जैसे ही पटवारी ने 1000 रुपये की शेष रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई धमोरा हल्का में की गई, जहां अनिल रूसिया वर्तमान में पदस्थ था। इस पूरे मामले में ओरछा थाना क्षेत्र में आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें: ‘संवाद’ में सीएम मोहन यादव बोले- दो साल के अंदर खोले जाएंगे 50 मेडिकल कॉलेज फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मैंने नामांतरण के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। पहले 2500 रुपये दे दिए, फिर भी काम नहीं हुआ, जब 1000 रुपये और मांगे गए तो मैंने लोकायुक्त से शिकायत की। लोकायुक्त डीएसपी बोले- जांच जारी लोकायुक्त डीएसपी सागर, संजय जैन ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि पटवारी अनिल रूसिया नामांतरण के एवज में रिश्वत मांग रहा है। हमने फरियादी के सहयोग से जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है। Source link Like0 Dislike0 29567900cookie-checkLokayukta Takes Big Action Against Corruption In Chhatarpur, Patwari Arrested Red Handed While Taking Bribe – Chhatarpur Newsyes
Comments are closed.