Lokayukta’s Trap Action: Brc Caught Taking Bribe, Was Demanding Rs 15,000 From Schools In The Name Of Audit – Amar Ujala Hindi News Live
लोकायुक्त संगठन द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी), केसला तहसील, जिला नर्मदापुरम को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी कृष्णकुमार शर्मा द्वारा प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र पटेल से मध्याह्न भोजन और कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर 3,000 रुपये की मांग की जा रही थी। इसके साथ ही आरोपी ने आवेदक के सर्किल के अन्य 4 स्कूलों से भी प्रति स्कूल 3,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी 15,000 रुपये की अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहा था।

Comments are closed.