Loutes Valley Indore: Indore’s Lotus Valley Is The Kashmir Of Mp, Know Why The Views Here Are Captivating – Amar Ujala Hindi News Live

गुलावट लोटस वैली।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के पास की गुलावट लोटस वैली अब एमपी का कश्मीर कहलाने लगी है। खूबसूरत झील में खिलते लाखों कमल, लहरों पर चलती नाव और सुहाना मौसम इन पलों को यादगार बना देता है। इंदौर आने वाले पर्यटक अब इस पिकनिक स्पाॅट पर जान नहीं भूलते है।
बीते दस सालों में गुलावट गांव काफी मशहूर हुआ है। यहां अब प्री वेडिंग फोटो शूट होने लगे है। पर्यटकों के कारण स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है। पर्यटक सुबह हरी-भरी वादियों के बीच सन राइज देखने आते है। शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ यहां होती है।
प्राकृतिक रुप से समृद्ध इस इलाके में अब विदेशी परिंदे नजर आने लगे है। दरअसल इस झील में हर साल कई किसान कमल के फूलों की खेती भी करते हैं और यहां के कमल के फूल बिकते है। अक्टूबर से फरवरी तक कमल की खेती के कारण इस झील का नजारा शानदार हो जाता है। बड़ी संख्या में पर्यटक जुटने के कारण अब यहां नौका विहार भी होने लगा है।

Comments are closed.