Ls Polls: Voting For Darbhanga Lok Sabha Was Conducted Peacefully Voting Reduced By 2 Percent Compared To 2019 – Amar Ujala Hindi News Live

लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दरभंगा संसदीय सीट के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। लेकिन पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 2.29 प्रतिशत मतदान कम हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव में जहां 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, इस बार 56.6 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले में मतदान समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने देर शाम बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों के सहयोग से दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के आंशिक क्षेत्र हायाघाट और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए मतदाताओं को विभिन्न मध्यमों से लगातार प्रेरित किया जा रहा था। इसका प्रभाव है कि 56.6 प्रतिशत हो पाया। उन्होंने बताया कि बहादुरपुर विधानसभा 59.93 प्रतिशत मतदान के साथ जिले में पहले स्थान पर रहा। वहीं, 57.97 प्रतिशत मतदान के साथ गौड़ाबौराम विधानसभा का इलाका दूसरे नंबर पर रहा तो बेनीपुर 55.08, अलीनगर 56.98, दरभंगा ग्रामीण 54.98 और दरभंगा नगर में 53.98 प्रतिशत मतदान हो सका।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। डीएम ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर तीन लेयर की सुरक्षा रखी गई है। तीन शिफ्टों में सुरक्षाकर्मी मतगणना होने तक यहां तैनात रहेंगे। वहीं, उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था की गई है।
वहीं, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। इस चुनाव के दौरान कुल 17 लोगों को हिरासत में लेकर थाना पर डिटेन कराया गया था, जिन्हें शाम को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है। चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की कोई भी प्राथमिकी किसी भी थाने में दर्ज नहीं की गई है।

Comments are closed.