Lt Teachers Transfer For The First Time Government Asked Options Of Five Districts Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

शिक्षक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शासन ने सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादलों के लिए शिक्षकों से पांच-पांच जिलों के विकल्प मांगे हैं। उन्हें ईमेल आईडी के माध्यम से सात दिन के भीतर यह विकल्प देने होंगे। सहायक अध्यापक (एलटी) के एक से दूसरे मंडल में पहली बार तबादले होने हैं।
अपर शिक्षा सचिव रंजना राजगुरु ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी निर्देश में कहा, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का प्रस्ताव शासन को मिला है। शिक्षकों के एक से दूसरे मंडल में तबादलों के दौरान विद्यालय आवंटन में दिक्कत को देखते हुए सभी शिक्षकों से वरीयता क्रम में पांच-पांच जिलों के विकल्प लिए जाएं ताकि विकल्पों के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जा सके।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand: बीमा लेने की कोशिश नाकाम…पति ने 70 साल की पत्नी को 56 का बताया, फिर इस तरह सामने आई सच्चाई
इसके लिए निदेशालय स्तर पर एक ई-मेल एड्रेस तैयार करें, जिसमें दोनों मंडलों की सूचनाएं ऑनलाइन एक सप्ताह के भीतर संकलित कर शासन को उपलब्ध कराई जाए। बताया गया है कि तय समय पर विकल्प न देने वाले शिक्षकों के बिना विकल्प तबादले कर दिए जाएंगे।

Comments are closed.