Lucknow: 9 Teenage Girls Ran Away By Cutting The Bathroom Window Of The Orphanage, Two Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से नौ नाबालिग संवासिनियां बृहस्पतिवार रात भाग निकलीं।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से नौ नाबालिग संवासिनियां बृहस्पतिवार रात भाग निकलीं। पुलिस ने फुटेज की मदद से दो को पकड़ लिया, जबकि सात का पता नहीं चल सका है। अनाथालय की अधीक्षिका पूर्णिमा प्रभाकर ने अलीगंज थाने में केस दर्ज कराया है। सभी संवासिनियां पाॅक्सो एक्ट के मामले से संबंधित हैं।
एसीपी व्रज नारायण सिंह ने बताया कि अलीगंज के सेक्टर-ई स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय के कक्ष संख्या- 2 में बिहार, बलिया, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज और अयोध्या की नौ संवासिनियां रहती थीं। रात तीन बजे कर्मचारी को निरीक्षण के दौरान कमरे में रहने वाली नौ संवासिनियां नहीं मिलीं। बाथरूम जाकर देखा तो वहां लगी ग्रिल और जाली कटी हुई थी।
एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में सभी संवासिनियां जाती हुई नजर आईं। फुटेज की मदद से पुरनिया पुल के पास से दो को बरामद कर लिया। बाकी की तलाश में चार टीमों को लगाया गया है।
रात डेढ़ बजे कमरे में थीं सभी
स्टाफ का कहना है कि रात डेढ़ बजे निरीक्षण के दौरान सभी संवासिनियां कमरे में थीं। तीन बजे के करीब जब कर्मचारी फिर से निरीक्षण पर निकले तो नौ संवासिनियां नहीं थीं। तलाशने पर जब उनका कुछ पता नहीं चला तो रात 3:45 बजे घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई।
Comments are closed.