Lucknow: A High-speed Double-decker Bus Coming From Delhi Overturned, More Than 30 People Injured; One’s Hand – Amar Ujala Hindi News Live

लखनऊ में पलटी डबल डेकर बस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
लखनऊ के पारा में रविवार सुबह दस बजे दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस तिकुनिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को निकला।

Comments are closed.